PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली। अरुण बेगड़ सहायक अभियंता विधुत निगम सुमेरपूर ने बताया कि 132 के वी जी एस एस सुमेरपुर पर 33 केवी मुख्य बस-बार की दीपावली पूर्व एवं वार्षिक रखरखाव हेतु यहाँ से निकलने वाले 33 केवी सुमेरपुर शहर, शिवगंज शहर, रीको इन्डस्ट्रीअल एरिया सुमेरपुर, शिवगंज, सांडेराव, कोसेलाव, कोलीवाड़ा बांकली, पोसालिया एवं इससे जुड़े गाँवों में कल दिनांक 15.09.2024 रविवार सुबह 07.00 बजे से 10.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी।