PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGARWAL
पाली-न्यायिक अधिकारियों ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण, सचिव, भाटी ने बन्दियों को विधिक अधिकारों एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में दी जानकारी
पाली/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श् निहालचंद, विशिष्ट न्यायाधीश, अनुसूचित जाति/जनजाति (अ.नि.), पाली एवं विक्रम सिंह भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज जिला कारागृह, पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 120 बन्दी जिला कारागृह, पाली में निरूद्ध मिले। निहालचंद द्वारा कारागृहों में निरूद्ध सभी बंदियों से भोजन, चिकित्सीय सुविधाओं, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध मे जानकारी ली गई एवं सचिव भाटी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बन्दियों को उनके संबंधित प्रकरणों के संबंध में जानकारी दी गई।
दौराने निरीक्षण यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी बन्दी आर्थिक या अन्य किसी भी कारण से बिना अधिवक्ता के प्रतिनिधित्व के कारागृह में निरूद्ध ना रहे। बंदियों ने न्यायिक अधिकारियों को कारागृह की सभी व्यवस्थाएं सही होना बताया। कारागृह डिस्पेन्सरी में नियुक्त चिकित्सक इमरान खिलेरी ने बताया कि डिस्पेन्सरी में ओपीडी समय में मरीज बन्दीगण की जांच एवं दवाई वितरण किया जाता है। साथ ही इमरजेन्सी होने पर दूरभाष पर संपर्क करने पर कारागृह में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती है एवं विशेष परिस्थिति में बन्दी मरीज को राजकीय बांगड़ अस्पताल पाली में रैफर किया जाता है। दौराने निरीक्षण जोराराम कारापाल, जिला कारागृह पाली, डॉ. इमरान खिलेरी चिकित्सक, मानसिंह आशिया चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसलर एवं वैशाली व्यास सहायक चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसलर आदि उपस्थित रहे।