PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली-राजस्थान सरकार द्वारा सरकार का गर्भवती महिलाओं को अनुपम उपहार गर्भवती महिला को सोनोग्राफी के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर सभी राजकीय चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को सेहत जांच वह निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर निशुल्क सोनोग्राफी की जाएगी पाली जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विकास मारवाल ने बताया कि जिले में 27 केंद्रों पर निशुल्क सोनोग्राफी होगी उसके लिए गर्भवती महिला को संबंधित सरकारी चिकित्सालय के मां वाउचर योजना के तहत वाउचर लेकर सोनोग्राफी केंद्र पर जाना होगा इसके लिए देवड़ा सोनोग्राफी सेंटर बाली जैन डायग्नोस्टिक सेंटर पाली भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर डॉक्टर अनसूया हर्षा सोनोग्राफी सेंटर सोजत सिटी श्री विनायक सोनोग्राफी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर सोजत मां हाइटेक डायग्नोस्टिक सेंटर पाली मा डिजिटल एक्स-रे- एंड लेबर पाली दिव्या सोनोग्राफी सेंटर सोजत सिटी ममता डायग्नोस्टिक सेंटर सोजत रोड कृतिका सोनोग्राफी सेंटर तखतगढ़ रोग जांच सेवा पाली डॉ रोशन लाल जैन डायग्नोस्टिक सेंटर पाली डीआर प्रवीन जैन सोनोग्राफी सेंटर पाली जैन हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर फालना श्रीनाथ सोनोग्राफी सेंटर सोजत रोड रोग हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर पाली बि लाल सोनोग्राफी सेंटर सोजत श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल सुमेरपुर राठौर डायग्नोस्टिक सेंटर सुमेरपुर लायंस ऑय हॉस्पिटल ट्रस्ट रानी भारत हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर रानी श्री आईजी सोनोग्राफी सोजत रोड श्री पूरन डायग्नोस्टिक सेंटर सोजत रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल मोकमपुरा लोड़ा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पाली डॉ त्रिवेदी सेंटर पाली पर निशुल्क सोनोग्राफी के लिए इन केंद्रों को सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर साथ ले जाना आवश्यक है खबर में मां वाउचर की प्रति भी सलग्न है
वही बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ने बताया की बाली ब्लॉक में देवड़ा सोनोग्राफी सेंटर बाली जैन हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर फालना रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल मोकमपुरा बाली में भी बाली उपखंड में यह व्यवस्थाएं सुचारू संचालित की जा रही है वही बाली उपखंड की गर्भवती महिलाएं मां वाउचर लेकर निकटवर्ती सुमेरपुर सहित जिले के किसी भी सोनोग्राफी सेंटर पर जाकर जांच करवा सकती है
फोटो मा वाउचर साथ ले जाना आवश्यक
सरकार द्वारा आवंटित केंद्रों की सूची