PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर सहित जिले में सुबह से रिमझिम तो कहीं तेज बरसात हुई। ऐसे में मौसम सुहाना हो गया। पिछले 24 घंटे की बात करते तो सर्वाधिक बरसात जैतारण तहसील में 152 MM और सोजत तहसील क्षेत्र में 82 MM हुई। वही जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज भी 7.67 मीटर पार पहुंच गया। साथ ही सरदारसमंद बांध 5.97 मीटर, हेमावास 6.73 मीटर पार पहुंच गया।
पाली शहर में सुबह साढ़े पांच बजे से रिमझिम रिमझिम बरसात शुरू हुई। जो आठ बजे तक जारी रही। जिले के रोहट, सोजतरोड, सोजतसिटी, मारवाड़ जंक्शन, राणावास, देसूरी, बाली, सादड़ी, नाडोल, बूसी क्षेत्र में भी रिमझिम बरसात हुई। सोजत, पाली और रोहट क्षेत्र के ज्यादातार गांवों में रिमझिम बरसात हुई।
सुंदर नगर विस्तार में आज भी कई गलियों में भरा पानी पाली शहर के सुंदर नगर विस्तार राजश्री स्कूल के आगे की कुछ गलियों में अब भी बरसाती पानी भरा हुआ है। शुक्रवार सुबह हुई बरसात से इन गलियों में पानी और बढ़ गया है। ऐसे में क्षेत्र के लोग परेशान है। उन्हें घर से आने-जाने में भी परेशानी हो रही। क्षेत्र की सीमा पंवार ने बताया कि बरसाती पानी पिछले करीब आठ दिनों से भरा हुआ। सांप आ रहे है। लाइट आ रही है ऐसे में हादसे का भी डर रहता है।
कहां कितनी बरसात
पाली जिले में गुरुवार सुबह 8 बज से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक पाली तहसील में 34 MM, देसूरी में 25 MM, सोजत में 82 MM, रायपुर में 65 MM, जैतारण में 152 MM, रोहट में 40 MM और सुमेरपुर में 4 MM बरसात हुई।