
PALI SIROHI ONLINE
पाली। ’वीडीयो कान्फ्रेन्स बैठक आयोजित, मानसून से पहले ही अतिवृष्टि एवं बाढ़ बचाव के लिये सभी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें – जिला कलक्टर एलएन मंत्री
पाली, 16 मई। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के डीओआईटी वी सी कक्ष में मानसून की पूर्व तैयारी व अतिवृष्टि व बाढ़ बचाव को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वीडीयो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बाढ़-बचाव व आपदा राहत में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की तैयारी के लिये निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जून-सितम्बर में संभावित मानसून के आने से पहले ही तैयारी कर लेंवे। उन्होंने कहा कि अधिक बरसात या बाढ़ की स्थिति में जान माल पशु आदि को बचाना सबसे महत्वपूर्ण है।
जिला कलक्टर ने बैठक में सभी संबंधित विभागों के साथ चर्चा करते हुये आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये। बैठक में पानी के प्रवाह के सम्बन्ध में सर्तकता बरतने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को 15 जून तक ब्लॉक स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापना करने व वहां कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक लगाने के लिये, टार्च, रस्सीयां, कट्टे आदि की व्यवस्था रखने, पंचायत समिति व ईरीगेशन का प्लान बनाने के निर्देश व 10 जून के बाद पटवारी व ग्राम सेवकों को हैडक्वार्टर नहीं छोडने के निर्देश दिये।
उन्होंने शहर क्षेत्रों में 5 जून से पहले नालीयांे व नालों की सफाई करने के निर्देश दिये। साथ ही क्षतिग्रस्त भवनों के बारे में व स्कूलों जो क्षतिग्रस्त व गिरने की स्थिति में हो वहां बच्चों को ना बैठाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अतिवृष्टि की स्थिति में जहां जल संग्रहण होता है वहां वैकल्पिक रास्ते तैयार रखने के लिये मडपम्प के टेंडर करने अधिक बरसात में कच्ची बस्तियों आदि में लोगों के रहने खाने आदि की व्यवस्था करने व डूब क्षेत्र में लोगों को नहीं रहने देने के निर्देश दिये। साथ ही पुलियाओं पर ज्यादा पानी भरने पर आमजन के लिये रास्ता बंद करने की व्यवस्था व एसडीआरफ व एनडीआरएफ के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने जो बांध पंचायत राज से ईरीगेशन को स्थानान्तरण किये जाने वे करने के लिये नियत्रंण नदियों, तालाबों, बांधो की जानकारी एवं बांधो की गेटो की आयलिंग/ग्रीसिंग कार्य, नावों की व्यवस्था, पानी निकासी के लिये पम्प सेटों की व्यवस्था व जेसीबी की उपलब्धता आपातकाल में जान माल ,पशुओं को बचाया जाने के सभी प्रबन्ध, तेज फ्लो, पुलियो, रपटो को दृष्टिगत आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।
उन्होंने आपदा के समय नावांे, गोताखोर एवं प्रशिक्षित नाविकों व तैराको की व्यवस्था होमगार्ड, उपखंड अधिकारियों व जल संसाधन विभाग को, साथ ही अतिवृष्टि बाढ़ आदि से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम, उपाय/दवाईयों की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में चिकित्सा विभाग को, खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल, गैस की उपलब्धता के लिय रसद विभाग को, सुचारू विद्युत आपूर्ति ट्रांसफार्मर व लटकते तारों के संबंध में विधुत विभाग, पशुओ की सुरक्षा बीमारी की रोकथाम के लिये पशुपालन विभाग को, संचार व्यवस्था सुचारू के संबंध में दूर संचार विभाग को निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने बरसात के समय बिजली खंभो आदि से होने वाली दुर्घटनाओं से जागरूक करने व बारिश के समय आमजन द्वारा पिकनिक मनाने व आंनद के लिये व ऐसी जगहों पर जहां दुर्घटना होना संभावित हो उसकी रोकथाम के लिये जागरूकता लाने व प्रचार प्रसार के निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजंरग सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी पाली विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, चिकित्सा, रसद, पुलिस, परिवहन, रोडवेज, जल संसाधन, पीएचईडी, बिजली, पीडब्लूडी, होमगार्ड व सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, वीसी से नगरपालिका ईओ, आदि सभी संबंधित मौजूद रहे।


