PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली जिला प्रभारी मंत्री खर्रा रहेंगे पाली दौरे पर
पाली, 11 दिसंबर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा चार दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत पाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रभारी मंत्री खर्रा गुरूवार, 12 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे राजकीय बांगड़ महाविद्यालय बॉस्केटबॉल ग्राउण्ड में जिला विकास प्रदर्शनी व पंच गौरव का उद्घाटन व अवलोकन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
वे प्रातः 11 बजे राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव का सीधा प्रसारण व स्थानीय प्रतिभागियों के साथ बैठक में भोग लेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2 बजे बांगड महाविद्यालय के आईक्यूएसी कक्ष में जिला विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तथा दोपहर 3 बजे ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
प्रभारी मंत्री 13 दिसम्बर को प्रातः 09ः15 बजे पाली से ब्यावर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे तथा 14 दिसम्बर को सांय 6ः45 बजे पाली पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
प्रभारी मंत्री 15 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा दोपहर 03ः15 बजे पाली से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसम्बर तक विभिन्न आयोजन होंगे।