PALI SIROHI ONLINE
*जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा दो दिवसीय पाली दौरे पर*
पाली, 11 जनवरी। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा 12 और 13 जनवरी को पाली दौरे पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रभा ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रमानुसार जिला प्रभारी मंत्री खर्रा सोमवार, 12 दिसम्बर को दोपहर 01:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भवन पहुंचेंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे| दोपहर 03:30 बजे जिला परिषद सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न एन.जी.ओ. के साथ बजट से पूर्व मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे, तथा सायं 05 बजे ग्राम पंचायत भांवरी में जनसंवाद करेंगे, तथा सायं 07 बजे ग्राम पंचायत खौड़ में रात्रि चौपाल एवं रात्रि 9 बजे हेमावास ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल करेंगे। वे 13 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नगर पालिका रानी जन संवाद करेंगे।
———-

