PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक ज्वेलर की शॉप पर काम करने वाला बंगाली कारीगर करीब 5 लाख रुपए का सोना चूराकर ले गया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित स्वर्णकार ने मारवाड़ जंक्शन थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना को लेकर पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाने के आऊा गांव निवासी स्वर्णकार ललित पुत्र कपूरचंद सोनी ने बताया कि उसके परिचित स्वर्णकार के जरिए एक बंगाली कारीगर 16 जनवरी को मारवाड़ जंक्शन आया। जिसे बाइक पर बिठाकर वह आऊवा गांव स्थित अपनी ज्वेलरी शॉप पर लेकर आया। रिपोर्ट में बताया कि 16 जनवरी को वह किसी काम से जोधपुर और उसके पिता ब्यावर गए हुए थे। पीछे उसका छोटा भाई और बंगाली कारीगर साहेब दुकान पर काम कर रहे थे। इस दौरान उसका छोटा भाई बच्चों को ट्यूशन से लेने गया। आरोप है कि इस दौरान पीछे से बंगाली कारीगर ने करीब 60 ग्राम सोना चुरा लिया जिसकी बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपए है। जब उसका भाई वापस आया तो साहेब बंगाली ने उससे बाइक की चाबी मांगी और बोला कि वह गांव में घूमकर आ रहा है। लेकिन एक घंटे बाद भी नहीं लौटा तो उसके भाई ने कॉलकर सारी बात बताई। अपने स्तर पर उन्होंने बंगाली कारीगर को ढूंढा, उसके मोबाइल पर कई कॉल लगाए लेकिन मोबाइल भी बंद मिला। ऐसे में थक हार कर 19 जनवरी को मारवाड़ जंक्शन थाने में आरोपी बंगाली कारीगर साहेब के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।