PALI SIROHI ONLINE
Pali-चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में तथा विपिन शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम देवासी आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निर्देशन में राजेन्द्रसिह उनि., थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर के नेतृत्व में थाना जैतपुर की टीम ने वृद्ध व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण :-
दिनांक 03.11.2024 को राणाराम पुत्र प्रभुराम निवासी भीण्डर पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली ने एक लिखित रिपोर्ट वास्ते कायमी प्रकरण हेतु इस आशय की पेश की कि मेरे पिताजी खेत मे चने की खेती की हुई है। जिसकी रखवाली के लिये रोजाना की तरह आज दिनांक 02.11.2024 को समय करीबन शाम 4 बजे खेत में गए थे तो हमारे गली में रहने वाला मुकेश पुत्र बगदाराम जाति मेघवाल निवासी भिंडर जो मेरे पिताजी खेत मे चने की फसल की रखवाली कर रहे थे तभी पीछे से आकर मेरे पिताजी के साथ मारपीट करने शुरू कर दिया जो मुकेश और उसके साथ दो तीन अन्य व्यक्ति थे उन्होने भी मेरे पिताजी के साथ मारपीट की और मुकेश ने मेरे पिताजी के साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की उन्हे अधमरा कर यही छोड कर भाग गए। फिर में 4.30 बजे खेत मे गया तो यहा मेरे पिताजी घायल अवस्था में गिरे हुए मिले मेरे पिताजी के साथ मारपीट हुई जो मुझे श्रवणगिरी ने फोन करके मुझे बताई कि तुम्हारे पिताजी के साथ मारपीट करने वाला मुकेश कुमार और उनके साथ दो तीन अन्य व्यक्ति थे जो तुम्हारे पिताजी को घायल अवस्था मे छोड कर वहा से भाग गये तो मैं यहा खेत मे गया तो मेरे पिताजी घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए थे तब मैने देखा कि मेरे पिताजी के सिर पर धारदार हथियार से मारी हुई थी, छाती पर भी बहुत गहरी चोटे थी और कान के नीचे गहरी चोट थी और लातो घुरसो से मारी हुई गहरी चोटे पुरे शरीर पर थी और बहुत से निशान थे मेने पुछा मेरे पिताजी को तो उन्होने मुझे बताया कि मुझे मुकेश कुमार और उसके साथ दो तीन अन्य व्यक्ति भी थे फिर मे मेरे पिताजी को मेरी मोटरसाईकिल पर बेठाकर कर और मेरे साथ खेती की ओर चने की फसल की देख रेख करने वाला रूपाराम मीणा हम दोनो ने पिताजी को अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते मे ही मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई फिर अस्पताल मे हम सभी थाने गए मुकेश अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है फिर पुलिस वालो ने हमे बांगड अस्पताल भेजा जहा पर डॉक्टरो ने कहा कि इनकी मृत्यु हो गई है जिसकी अब मे रिपोर्ट में पेश कर रहा हु जो मुकेश व अन्य दो तीन अन्य व्यक्ति थे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानुनी कारवाई करवाए और मेरे पिताजी के हत्यारो को गिरफतार करवाए और उसमे साजिशकर्ता जो लसाराम पुत्र नैनाराम, रूपाराम पुत्र अचलाराम, रामाराम पुत्र केसाराम लहराराम पुत्र केसाराम, भीमाराम पुत्र सदाराम इन सभी कि साजिश के अनुसार मुकेश और अन्य दो तीन व्यक्ति को पहले शराब पिलाई और दिन भर साजिश कर मेरे पिताजी की मृत्यु करवा दी। पीएस जैतपुर पर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।
घटना की गंभीरता व हत्या की नृषंस प्रवृति को देखते हुए विपिन शर्मा आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली के निर्देषन में रतनाराम देवासी आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत पाली ग्रामीण के सुपरविजन में राजेन्द्रसिह उनि. थानाधिकारी जैतपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मार्गदर्शन किया। दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में अभियुक्त मुकेश पुत्र बगदाराम उम्र 24 साल निवासी भीण्डर पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली को गठित टीम द्वारा दस्तयाब कर गहनता से मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया तो आरोपी मुकेश द्वारा आज से करीब 4 माह पूर्व दीवार निकालने की बात को लेकर मृतक प्रभुराम व उसके परिवारजनों के द्वारा आरोपी मुकेश के परिवारजन के साथ की गई बोलचाल की बात को लेकर रंजीशवश मृतक प्रभुराम के साथ में मारपीट की घटना कारित करना स्वीकार किया। इस मारपीट की चोटो से प्रभुराम की हत्या कारित होना पाया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
https://youtube.com/shorts/ivKbqwh_PEI?feature=share
कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम :-
1. राजेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर।
2. मंगलसिंह सउनि पुलिस थाना जैतपुर।
3. स्वरूपराम मुख्य आरक्षक 59 पुलिस थाना जैतपुर। (विशेष योगदान)
4. दिलीप कानि 1156 पुलिस थाना जैतपुर। (विशेष योगदान)
5. महेन्द्र कानि 1807 पुलिस थाना जैतपुर। (विशेष योगदान)
6. रामसिंह कानि 1317 पुलिस थाना जैतपुर।
7. राकेश कानि 1308 पुलिस थाना जैतपुर।
8. अरविन्द कानि 1779 पुलिस थाना जैतपुर।
9. सुखदेव कानि 1773 पुलिस थाना जैतपुर।
10. हेमचन्द कानि 989 पुलिस थाना जैतपुर।
11. बाबूराम कानि 1429 पुलिस थाना जैतपुर।
12. प्रदीपसिंह कानि 50 पुलिस थाना जैतपुर।
13. हरिराम कानि चालक 556 पुलिस थाना जैतपुर।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
1. मुकेश पुत्र स्व.बगदाराम उम्र 24 साल निवासी भीण्डर पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली (राज.)।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे