PALI SIROHI ONLINE
पाली-चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर एक अभियुक्त गिरफ्तार। चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक महोदय पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन में संपति संबधि अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश प्रदान करने पर राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी जैतपुर के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर उक्त वारदात का खुलासा कर चोरी की मोटरासईकिल बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
घटना दिनांक 03.07.2024 को प्रार्थी शकुर पुत्र सुआराम जाति मिरासी मुसलमान उम्र 32 साल पैशा मजदूरी निवासी भोरड़ा पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालोर (राज.) ने उपस्थित थाना होकर एक टाईप शुदा रिपोर्ट वास्ते कायमी प्रकरण हेतु इस आशय की पेश की कि मैं भेड बकरी का व्यापरी हूँ तथा काफी समय से ही यही कामकाज करता हूँ यह है कि कल दिनांक 02.07.2024 को मै व मेरा दोस्त नेमाराम अपनी भेड बकरी के रूप्ये लेने के लिए रोहट गये थे। वहां से मैने एक लाख रूप्ये लिए और पाली होते हुए भोरडा जाना था रास्ते में चाय पानी के लिए होटल पर रूके तो वही पर मुझे बिजली गांव के मेरे जान पहचान के मादुंखान पुत्र गाजी खान ने मुझे बोला कि आप घर पर जा रहे हो तो में भी आपके साथ रहा हूँ तो वह मेरे साथ बाईक पर बैठ गया और उसने उसकी बाईक मेरे दोस्त नेमाराम को दे दी उसके बाद मादुखा ने नेमाराम को बोला आप यहा पर खड़े रहो। हम पाली जाकर सामान लेकर वापस आ रहे है। यह घटना पाली हाईवे पर स्थित पुलिये की है। नेमाराम के जाने के बाद मादु खा ने मुझे बीयर पिलाई व खुद भी पी। फिर मैने कहा कि मुझे नशा ज्यादा हो रहा है मुझे घर जाना हैं कियोकि मेरे पास 150000 रूप्ये है। यह घटना करीबन 1 बजे की है। फिर उसने मुझे और बियर पिलाई फिर वो मुझे मेरी मोटरसाईकल पर अपने पीछे बैठाकर हमारे गांव जाने के लिए रवाना हुआ। मगर गर्मी तेज होने से मालवा फाटा से पहले झाडीयो के पास रूक गये। नशा ज्यादा होने व धुप तेज होने से हम झाडीयो में सो गयें। उसके बाद रात के करीब रात 8 बजे मुझे ग्रामीणो ने पानी चेहरे पर छिड़क कर जगाया व पानी पिलाया तब मुझे होश आया व मैने देखा कि मेरी जेब में रखे 1,50000 रूप्ये तथा मोटरसाईकल जो मेरे दोस्त नेमाराम कि थी मौके पर नही थी। तथा मादुखा भी वहा पर नही था। मैने मादु खान को फोन लगाने का प्रयास किया मगर उसका फोन बन्द आ रहा है। मादुखा के नम्बर 9116848609 है। इसके बाद मेने मेरे जानकार बदाराम बावरी निवासी जैतपुर को फोन कर मौके पर बुलाया जो मुझे ईलाज के लिए जोधपुर लेकर गये। जहां मेरे घर वाले भी आये आज ईलाज करवा कर थाने रिपोर्ट करवाने आया हूं। मुझे पुरा शक है के मेरे 1,50,000 रूप्ये व नेमाराम की मोटरसाईकल मेरे नशे में सोने कि अवस्था का फायदा उटाकर मांदुखा लेकर चला गया। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 107 दिनांक 03.07.2024 धारा 303(2) बीएनएस पीएस जैतपुर में दर्ज कर अनुसंधान कर शुरू किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी जैतपुर के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर प्रकरण हाजा आरोपी में लम्बे समय से वांछित आरोपी राजर मोहम्मद अली उर्फ मादू खांन को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की तथा इससे गहनता से पूछताछ करने पर उक्त आरोपी द्वारा प्रार्थी की मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी की निशादेही से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है तथा आरोपी से चोरी किये गये रूपयों के संबध में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम :-
01 राजर मोहम्मद अली उर्फ मादू खांन पुत्र रतन खां उम्र 38 साल निवासी सिंधीयों की ढ़ाणी बिजली पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालोर (राज.)
> गठित टीमः-
1. राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर।
2. रामसिंह कानि 1317 पुलिस थाना जैतपुर।
3. बालकिशन कानि. 1336 पुलिस थाना जैतपुर।
4. राकेश गुर्जर कानि. 1308 पुलिस थाना जैतपुर।
5. महेन्द्र कानि 1383 पुलिस थाना जैतपुर।
6. महेन्द्र कानि 1807 पुलिस थाना जैतपुर।