PALI SIROHI ONLINE
पाली-अरावली की वादियों में गुलाबी सर्दी के साथ मारवाड़-गोडवाड़ की संस्कृति को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने वाला रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव इस बार 21 और 22 दिसंबर को आयोजित होगा। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए प्रकृति, रोमांच और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर कई गतिविधियां होंगी। दो दिवसीय महोत्सव में जीप सफारी, हॉट एयर बैलून, पैरासिलिंग, काइट फ्लाइंग, दीपोत्सव, हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी सहित कई रोमांचक आयोजन होंगे। 21 और 22 दिसंबर दोनों दिन स्टार नाइट रखी गई है, जिसमें कबीर कैफे और डेजर्ट सिम्फनी पर विशेष प्रस्तुतियां होंगी।
