PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दिनदहाड़े एक मकान का ताला कटर मशीन से काटकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब 18 तोला सोने, 500 ग्राम चांदी के गहनों के साथ 5 हजार केश चोरी कर ले गए। चुराए गए गहनों की बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कटर मशीन से लॉक काटा
मारवाड़ जंक्शन थाने की SHO सरोज बैरवा ने बताया कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाने में जाणुदा गांव निवासी 58 साल की जतनोदवी पत्नी रामलाल सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 16 दिसम्बर की हमेशा की तरह वह सुबह करीब साढ़े आठ बजे मजदूरी के लिए गांव से बेरा पिपलीया (राईको का) पर चली गई। शाम करीब 5.30 बजे घर लौटी तो घर के मुख्य दरवाजे का लॉक कटर मशीन से काटा हुआ मिला।
अंदर जाकर दोखा तो कमर का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे मे कपडे व सामान बिखरा हुआ मिला। चारपाई के तकिये के नीचे कमरे की चाबी रखी थी जिसे ढूंढ कर अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला खोला और अलमारी में रखा 5 तोल सोने का तिमणीया, 5 तोले का बोर सेट, 2.5 तोले की कंठी, 4.5 तोले का मंगलसूत्र व 1 तोले की दो सोने की अंगूठिया ं सहित चांदी की 350 ग्राम की कंदोरी, 150 ग्राम के पायजेब, एक चांदी की अंगूठी व पांच हजार केश चोरी कर ले गए।
18 तोला सोना
रिपोर्ट में बताया कि चोरी करीब 18 तोला सोने, 500 ग्राम चांदी के गहने और 5 हजार केश चोरी कर ले गए। घटना को लेकर महिला ने अपने पति को सारी जानकार दी। फिर दोनों थाने पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट दी। जिसमें यह भी बताया कि जांणुदा, मुकनपुरा में बाहरी लोग भी खखूब रहते हैं। उनसे भी पूछताछ होनी चाहिए। ताकि चोरी का पता लग सके।