
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार गुरुवार को पाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में जन सुनवाई की। जिसमें महज छह लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। यह देख आईजी बोले कि लगता है पाली में पुलिस अच्छा काम कर रही है, इसलिए लोग पीड़ित नहीं हैं और जन सुनवाई में सिर्फ छह लोग पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि पाली जिले में चोरी-छिपे कही भी अगर अवैध खनन और नशे का कारोबार हो रहा है तो उस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई जारी रखेंगे। ऑपरेशन अखरोट के तहत कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पाली जिले में नशा मुक्ति को लेकर लोग खासे जागरूक हैं यह देख अच्छा लगा और पुलिस भी उन लोगों के साथ है। पुलिस का ध्येय है कि अपराधियों में डर व्याप्त हो और वे अपराध करने से डरें। इसलिए आमजन से भी अपील करता हूं कि वे डरें नहीं और किसी तरह का अन्याय उनके साथ होता है तो पुलिस तक अपनी पीड़ा पहुंचाएं और अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाएं।
पूर्व उपसभापति बोले- अपराधी पनप रहे
जनसुनवाई में एक व्यक्ति के साथ आए भाजपा नेता और पूर्व उप सभापति मूलचंद भाटी ने औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह की कार्यशैली को लेकर शिकायत की। उन्होंने आईजी से कहा कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में संगठित गिरोह सक्रिय है जो भूखंडों पर कब्जा कर रहा है और क्षेत्र में आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर में रहने वाली पपिया देवी पत्नी विरमराम का प्लॉट महाराणा प्रताप चौराहे के पास किसान केसरी नगर में आया हुआ है। जहां बदमाशों ने कब्जा कर लिया। पीड़िता थाने में गई लेकिन थानाप्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। ऐसे में कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया गया लेकिन उसके बाद भी औद्योगिक थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।
नाबालिग को किए अश्लील इशारे
औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला आईजी से मिली। उसने बताया कि उसके नाबालिग बेटे से आरोपी ने किसी बात को लेकर 11 जून को बुरी तरह मारपीट की और उसकी नाबालिग बेटी को भी गंदे और अश्लील इशारे किए। इसकी शिकायत औद्योगिक थाने में करने गई तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसी तरह चार और परिवादी यहां पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई।
शिवपुरा-सुमेरपुर भी गए आईजी
इससे पहले IG विकास कुमार सुमेरपुर और शिवपुरा थाना क्षेत्र भी गए वहां लोगों से मिले और नशा मुक्ति को लेकर और लोगों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई। इस दौरान वे सीएलजी सदस्यों से भी मिले।
पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
पाली पुलिस लाइन में गुरुवार शाम को IG विकास कुमार ने जिले भर के SHO और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना और पीड़ित को राहत देना ही पुलिस का मुख्य काम है। इसके लिए सरकार हमें वेतन देती है। संगठित गिरोह को खत्म करना, अवैध रूप से चोरी-छिपे कहीं खनन हो रहा है या नशे का कारोबार हो रहा है। उस पर अंकुश लगाने को लेकर प्राथमिकता से कार्रवाई करें। इस दौरान SP चुनाराम जाट, ASP विपिन कुमार शर्मा, सीओ सिटी ऊषा यादव सहित जिले भर से आई पुलिस अधिकारी और थानाप्रभारी मौजूद रहे।


