
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जालोर मार्ग पर दयालपुरा के पास गुरुवार रात को भगानाडा के पास अचानक ट्रोले के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। पीछे चल रही बाइक उससे टकरा गई। हादसे में 24 वर्षीय डॉ. किशन पटेल निवासी दयालपुरा, खेड़ों की ढाणी की मौके पर मौत हो गई। मृतक ने 7 मई को ही भांवरी गांव में क्लीनिक खोला था। क्लीनिक को बंद कर रात को बाइक से अपने घर लौट रहा था
अंधेरे में चल रहे ग्रेनाइट पत्थर से भरे ट्रोले के आगे-पीछे के इंडिकेटर भी बंद थे। ट्रोला छोड़ कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सदर थाना क्षेत्र में दयालपुरा के खेड़ा की ढाणी निवासी 24 वर्षीय किशन पटेल पुत्र भैराराम ने भारतीय आयुर्वेदिक एंड मेडिकल साइंस बेंगलुरु से डिग्री हासिल की थी।


