
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक महोदय चूनाराम जाट आईपीएस जिला पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में महानिरीक्षक जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा मादक द्रव्यो के आखरी स्तर पर ग्राहको, विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ऑपरेशन संपोलिया चलाया जा रहा है। ऑपरेशन संपोलिया के तहत प्रभावी कारवाई के निर्देश प्रदान होने से राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर मय जाब्ता की टीम गठित कर टीम के द्वारा दिनांक 21.05.2025 को दौराने नाकाबन्दी के मोटर साईकल न. आर.जे. 22 जेड.एस. 5995 पर सवार मुलजिमान श्रवण व महेन्द्र को दस्तयाब कर उनके कब्जे से रंजनीगंधा के पान मसाने में मिश्रित एम.डी. ड्रग के तीन-तीन पाउच बरामद किये जाकर प्रकरण संख्या 86 दिनांक 22.05.2025 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान शिवनारायण उनि पुलिस थाना सदर पाली के जिम्मे किया गया। मुलजिमान श्रवण व महेन्द्र से गहनता से पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम :-
01. श्रवण पुत्र चतराराम उम्र 22 साल निवासी माण्डावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
02. महेन्द्र पुत्र नरपतदान उम्र 25 साल निवासी माण्डावास पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
> कार्यवाही टीम :-
1. राजेन्द्र सिह उनि पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
2. राकेश गुर्जर कानि. 1308 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
3. दिलीप कानि. 1156 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
4. ओमप्रकाश कानि. 1791 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
5. बाबुराम कानि. 1429 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
6. बालकिशन कानि. 1336 पुलिस थना जैतपुर जिला पाली।