
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के जैन समाज ने मध्यप्रदेश के नीमच में कछाला गांव में हुई घटना पर आक्रोश जताया है। बता दें कि कछाला गांव में रविवार रात हनुमान मंदिर में सो रहे तीन जैन संतों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। आरोपियों ने संतों के साथ दुर्व्यवहार किया और लूटपाट की थी।
मंगलवार को पाली में सम्पूर्ण जैन समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
इसके साथ ही घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच करवाने, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नीति बनाने, जैन साधु-साध्वियों के विहार के दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी।
इस दौरान पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पार्षद विकास बुबकिया, उत्तमचंद मूथा सैक्रेटरी श्रीसंघ सभा पाली, आनंद गांधी, मांगीलाल गांधी, ललित धारीवाल आदि मौजूद रहे।


