
PALI SIROHI ONLINE
Pali- चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 13. 04.2025 को प्रार्थी जोराराम डांगा पुत्र भाकरराम हाल उप अधीक्षक जिला कारगृह पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि जिला कारागृह पाली परिसर में दिनांक 13. 04.2025 को कारागृह की मैनवाल के उपर से एक बंद बोतलनुमा बेलनाकार पारदर्शी पैकेट जिसमें (बिडी बंडल, तंबाकु की पुड़िया गुटखा इत्यादी) निषिद्ध सामग्री युक्त पैकेट जिस पर टेप लगी हुई बैरक संख्या 05 के समीप बने बाथरुम व शौचालय की दीवार के पास फैका गया। जिला कारागृह में निषिद्ध सामग्री युक्त पैकेट फैकने की वारदात को गम्भीरता से देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व उषा यादव आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर निर्देशन में अनिल कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में घटना के पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1 चेनाराम सउनि कोतवाली।
2. महेश कुमार कानि. 370 कोतवाली।
3. अमित कानि. 741 कोतवाली।
4. गिरधारी कानि. 655 कोतवाली।
विवरण: प्रार्थी दिनांक 13.04.2025 को प्रार्थी जोराराम डांगा पुत्र भाकरराम जी हाल उप अधीक्षक जिला कारगृह पाली का विशेष वाहक पुखराज पुत्र पाबूराज हाल प्रहरी बेल्ट नं० 5152 जिला काराग्रह पाली ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.04.2005 को समय 12.10 पी०एम के लगभग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जिला कारागृह पाली के परिसर की मैनवाल के उपर से एक बंद बोतलनुमा बेलनाकार पारदशएँ पैकेट जिसमें (बिडी बंडल, तंबाकु की पुड़िया गुटखा इत्यादी) निषिद्ध सामग्री युक्त पैकेट जिस पर टेप लगी हुई बैरक संख्या 05 के समीप बने बाथरुम व शौचालय की दीवार के पास फैका गया, जिसमे गिरने की आवाज सुनकर मौजुदा डयुटी प्रहरी पुखराज चौधरी बेल्ट नम्बर 5152 द्वारा अपने कब्जे में लेकर अधोहस्ताक्षकर्ता को सुचित किया गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 206 दिनांक 13.04.2025 धारा 42 राजस्थान कारागार (संशोधन) अधि० 2015 पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा जिला कारागृह पाली के परिसर के चारों तरफ के आने जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी चैक किये जाकर निषिद्ध सामग्री फकने वाले युवक की पहचान की जाकर व तकनीकी सहयोग से शातिर अभियुक्त को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण :-
1. करन उर्फ रितीक पुत्र श्री अनिल कुमार, जाति वाल्मिकी, उम्र 23 साल, निवासी कालुजी की बगेची, हरीजन बस्ती, दुसरी गली, मण्डिया रोड़, पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली।


