PALI SIROHI ONLINE
*रविवार को विभिन्न वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में निकाले जाएंगे जागरूकता वाहन रथ*
पाली, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पाली जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम के तहत रविवार को पाली विधानसभा सभा क्षेत्र के भारत निर्माण सेवा केन्द्र निम्बली उर्रा, झीतडा, भाकरीवाला में रथ निकाले जाएंगे।
इसी प्रकार सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति रानी स्टेशन के रानी से नादाना, भाटान, ईटन्दरा, मेडतियान, निम्बाडा, बुसी, खौड, चांचौडी, किरवा, बालराई, माण्डल से रानी, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के देवली आउवा, ईसाली, गुडा केशरसिंह, गुडा रामसिंह, राणावास, सोजत विधानसभा क्षेत्र के बासना, मण्डाला, बोयल, अटपडा, खारियानीव में विकास रथ निकाले जाएंगे।
बाली विधानसभा क्षेत्र के भीमाणा, ठण्डीबेरी, आमलिया, नाणा, रामपुरा, मालनु ग्रामों में भी जागरूकता वाहन रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। जागरूकता वाहन रथ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाकर अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को लाभान्वित करना है।
