
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के जाडन टोल पर शनिवार दोपहर को ओवरलोड होने का टोल लिए जाने पर एक ड्राइवर ने नाराजगी जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। देखते ही देखने अन्य कई वाहनों के ड्राइवर उसके पक्ष में आ गए और वाहन खड़े कर रास्ता जाम कर दिया। जिससे वाहनों की कतार लग गई। मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया।
पाली शहर के पाली-ब्यावर हाइवे पर जाडन के निकट स्थित टोल नाके पर शनिवार दोपहर को एक ट्रक पहुंचा। ट्रक ओवरलोड होने की बात कहते हुए टोल कर्मी ने ओवरलोड का टोल काट लिया। लेकिन इससे ड्राइवर गुस्सा हो गया और बोला कि उसकी गाड़ी ओवरलोड नहीं है और रास्ते पर ही गाड़ी खड़ी कर हंगामा करने लगा। यह देख कई दूसरे वाहनों के ड्राइवर भी रुक गए। और उसका पक्ष लेने लगे। देखते ही देखते जाम जैसी स्थिति हो गई। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए टोलकर्मियों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। बाद में गाड़ी का वजन करवाया गया। ओवरलोड नहीं होने पर शेष रुपए ड्राइवर को वापस दे दिए लेकिन उसके बाद भी हंगामा जारी रखा और मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। मौके पर सदर थाने के ASI भंवरलाल वाडिया मयजप्ता पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल किया। इस दौरान हंगामा करने वाले कई वाहन चालक चले गए। पुलिस ने हाइवे पर खड़े वाहनों को हटाया और यातायात सुचारू किया। घटना को लेकर फिलहाल किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है।


