
PALI SIROHI ONLINE
पाली सिरोहि जलोर सहित 31 SP, 91 RPS, 142 RAS के तबादले, खबर कुछ देर में की जाएगी अपडेट
राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 91 IPS अफसरों के तबादले किए हैं। सीएम सिक्योरिटी के आईजी गौरव श्रीवास्तव का उदयपुर रेंज आईजी के पद पर तबादला किया है। इस फेरबदल में कई रेंज आईजी बदलने के साथ जिलों के एसपी बदले हैं।
10 IAS को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पोस्टिंग दी है, जबकि दो के तबादले किए हैं। 9 RAS के तबादले किए हैं।
खबर कुछ ही देर में अपडेट की जाएगी












