PALI SIROHI ONLINE
पाली-सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक इन्फ्लुएंसर ने पाली की नाबालिग लड़की से दोस्ती की। लग्जरी लाइफ का ख्वाब दिखाकर नाबालिग को भगाकर दिल्ली ले गया। वहां किराए के कमरे पर रखा और कई बार रेप किया।
मासूम ने शादी का दबाव बनाया तो मारपीट की और शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस नाबालिग को दिल्ली से लेकर पाली लौटी और फरार आरोपी की तलाश शुरू की।मामले में पुलिस ने सोमवार को मुम्बई से आरोपी इन्फ्लुएंसर को दस्तयाब किया। उसका बांगड़ हॉस्पिटल से मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ऑनलाइन दोस्ती की, फिर भगाकर दिल्ली ले गया
सीओ सिटी मदनसिंह ने बताया- पाली शहर के कोतवाली थाने में 17 जुलाई 2025 को पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दी। बताया- उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी से दिल्ली के रहने वाले एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने ऑनलाइन दोस्ती कर ली। इसके बाद 12 मई 2024 को वह मासूम को भगाकर ले गया।
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। नाबालिग को 5 महीने बाद बरामद कर परिजनों को सौंपा, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने पुख्ता सूचना पर सोमवार को मुम्बई से आरोपी को डिटेन किया और पाली लेकर पहुंची।
लग्जरी लाइफ का झांसा दिया था
पुलिस के अनुसार- आरोपी के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है। उसने नाबालिग से कहा कि दिल्ली आ जाओ दोनों साथ में रील बनाएंगे। आरोपी ने नाबालिग को लग्जरी लाइफ का ख्वाब दिखाकर अपने जाल में फंसाया। फिर 12 मई 2024 को भगाकर ले गया।नाबालिग को दिल्ली में किराए पर रूम दिलाकर रखा। दोनों ने तीन-चार महीने साथ में काम किया। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग से दरिंदगी की।
जब लड़की ने दिल्ली में किसी दूसरे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ रील बनाई तो आरोपी गुस्सा हो गया। उसने पीड़िता से कहा कि उसे बिल्कुल पसंद नहीं है कि तुम किसी और के साथ रील बनाओ।
आरोप है कि जब मासूम ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मारपीट की और शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर लड़की ने अपने परिजनों से संपर्क किया। पुलिस दिल्ली पहुंची और उसे लेकर आ गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया था।

