PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री, देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाने वाली आयरन लेडी इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती पर राजीव गांधी स्मृति भवन (कांग्रेस कार्यालय) में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष अज़ीज़ दर्द के नेतृत्व में आयोजित पुष्पांजलि सभा में इंदिरा गांधी की तश्वीर पर कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस दौरान विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी के दृढ़ नेतृत्व और देश को आत्मनिर्भर बनाने के उनके प्रयासों को सदैव याद किया जाएगा तथा एकता, साहस और दृढ़ निश्चय की प्रतीक, इंदिरा गांधी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सदस्य महावीरसिंह सुकरलाई, ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश साँखला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद हाजी मेहबूब टी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोरधन देवासी, एस सी विभाग जिलाध्यक्ष रतन उद्देश, ओ बी सी जिलाध्यक्ष गोविंद बंजारा, पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज़, ताराचंद टाक, अरुण जोशी, मंडल अध्यक्ष राजू सोलंकी, युवा विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा सांसी, वजीर खान खैरवा, लक्ष्मण कछवाहा, ब्लॉक प्रवक्ता असगर क़ुरैशी, पुष्पराज सोनी, धनराज आर्य, इकबाल शेख, ताराचंद चंदनानी, मोहम्मद खान पठान, कमरुद्दीन पठान, भेराराम गुर्जर, रामचंद्र बुनकर, दिनेश दवे, जावेद सिरोहा, विक्रम चंदानी, यासीन सबावत, अनवर खान सिपाही सहित दर्जनों कांग्रेसजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
#rajasthan #pali #bali #congress *बाली कॉग्रेस नेता सरपंच @jaswant_raj_mewara ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रदांजली दी*