PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल बाली
पाली में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, वीरांगनाओ एवं जिला स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त 93 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
पाली, 15 अगस्य। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया । जिले का मुख्य समारोह बांगड़ स्टेडियम में आयोजित हुआ । जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत आये व ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान हुआ व परेड का निरीक्षण किया ।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत गौरव का पल है हमें देश भक्ति की भावनाओं को दिल में संजो के रखना चाहिये और आजादी के लिये कुर्बान हुयें सभी लोगों का आदर्शों को अपनाना चाहियें। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता के लिये बलिदान देने वालो को याद किया। उन्होने कहा कि पाली में गत वर्षों में विकास के कई आयाम स्थापित होंगे बजट में मुख्यमंत्री ने कई सौगाते दी हैं ।
*वीरांगनाओं व विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं को किया सम्मानित*
जिला स्तरीय कार्यक्रम में देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीरों की वीरांगनाओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त सराहनीय कार्य करने वाली कुल 93 प्रतिभाओ को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
*जिला कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं व बधाई*
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पाली जिले के समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों द्वारा बैण्डवादन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल ने राज्यपाल का अभिभाषण का पठन किया।
*जिला कलेक्टर ने कलक्ट्रेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण*
मुख्य समारोह से पहले संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह के निवास व कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने उनके निवास व जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, नगर विकास न्यास कार्यालय व डिस्ट्रिक क्लब में ध्वजारोहण किया व पुलिस दल की सलामी ली । इस दौरान संबंधित कार्यालयो के अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद रहे । साथ ही अन्य कार्यालयों पर भी घ्वजारोहण हुआ।
*यह रहे मोजूद*
समारोह में सांसद पी पी चौधरी , संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह , पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ,जिला कलक्टर एलएन मंत्री ,पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ,पाली विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख,, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त जिला कलक्टर ,डॉ राजेश गोयल ,अतिरिक्त कलक्टर ,भवानी सिंह , मुख्य कार्यकारी अधिकारी , नन्दकिशोर राजौरा , उपखंड अधिकारी , अशोक कुमार ,पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण , गणमान्य नागरिक व विधार्थी मौजूद रहे।