PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्ष चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि महानिदेशक पुलिस जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ व अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध हथियार बरामद करने एव अन्य अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.01.2025 को विपिन शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक पाली व अनिल सारण आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के निर्देशन में देवेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना शिवपुरा मय टीम के शिवपुरा थाना के प्रकरण संख्या 55/20.06.2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 228 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त में 04 साल से फरार को गिरफतार करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त प्रकरण संख्या 166/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सोजत सिटी में 25000 रूप्ये के ईनामी अभियुक्त है। पुलिस टीम को हौसला अफजाई हेतु पुरुष्कृत किया जावेगा।
गिरफतार शुदा अभियुक्त का नाम पता किशन जाट पुत्र हंसराज जाति जाट उम्र 41 साल निवासी पावली पुलिस थाना राशमी जिला चितौडगढ राजस्थान
पुलिस टीम :-
1. देवेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी थाना शिवपुरा जिला पाली।
2. गोपालराम कानि 505 पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली।
3. बाबुराम कानि 1797 पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली।

