PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक खंडहरनुमा मकान की छत पर एक युवक की बॉडी मिली। जो करीब डेढ़ से दो महीने पुरानी है। पुलिस ने मोर्चरी में बॉडी रखवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
रोहट SHO निरंजनप्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिणगारी- डूंगरपुर मार्ग पर एक कच्चे रास्ते पर बने खंडहरनुमा मकान की छत पर बॉडी पड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। शव की हालत काफी खराब थी। ही सूख चुका था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव करीब डेढ़ से दो महीने पुराना है। जिसे रोहट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
खेत में बना हुआ है मकान
बताया जा रहा है कि जोधपुर के किसी व्यक्ति के खेत में एक मकान बना हुआ है। जहां कोई रहता नहीं है। देख रखे के अभाव में यह मकान खंडहर हो गया है। मकान करीब 50 साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है। जिसे भाभा का बंगला नाम से जाना जाता है। मकान के चारों तरफ झाड़ियां ही झाड़ियां उगी हुई है।
मृतक यहां कैसे पहुंचा, शिनाख्त में जुटी पुलिस
जिस मकान की छत पर युवक की बॉडी मिली उसके चारों तरफ झाड़ियां ही झाड़ियां उगी हुई है। मृतक युवक यहां तक कैसे पहुंचा। उसके साथ कोई और भी था या वह अकेला ही आया। जैसे सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।