PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में जनसहयोग से पौने सात बीघा जमीन पर आंखों-दांतों का हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। जिसका उद्घाटन 8 अगस्त होगा। जिसमें CM भजनलाल शर्मा का आना भी प्रस्तावित है। इसको लेकर रविवार को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चूनाराम जाट ने हॉस्पिटल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल, पार्किंग स्थल, वीआईपी गेस्ट के आने-जाने की व्यवस्थाओं आदि का जायजा लेते हुए पाली सेवा मंडल के पदाधिकारियों से चर्चा की।
पाली शहर के नया गांव रोड पर रेम्बो स्कूल के निकट पाली सेवा मंडल की और से पौने सात बीघा जमीन पर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य करवाया गया है। यहां आंखों, दांतों के रोग से संबंधित सारे ऑपरेशन होंगे। जिसमें आंखों के आंखों के पद्दे के ऑपरेशन, मोतियाबिंद, नासूर, काला पानी के ऑपरेशन शामिल हैं। इसके साथ ही दांतों से संबंधित ऑपरेशन भी डॉक्टर करेंगे।
ट्रॉमा और हड्डी वार्ड भी बनाया
इस हॉस्पिटल में ट्रॉमा और हड्डी वार्ड भी बनाया गया है। ऐसे में दुर्घटना में घायलों को यहां उपचार मिल सकेगा। इसके साथ ही हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर भी यहां तैनात रहेंगे। 12 डाइलिसिस मशीनें भी यहां लगवाई गई हैं। रियायती दर पर किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को डाइलिसिस की सुविधा दी जाएगी।
सिटी स्कैन, एक्स-रे और लैब सुविधा भी होगी
मरीजों के लिए यहां सिटी स्कैन, विभिन्न तरह के रोगों की जांचों के लिए लैब भी बनाई गई है। इसके साथ ही यहां एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी। बाजार से कम रेट में मरीजों को यहां यह सब सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहां सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। यूरोलॉजी, कैंसर और हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी महीने में एक-दो बार यहां आएंगे।
हॉस्पिटल में हुआ यह प्रमुख निर्माण
2 ऑपरेशन थियेटर, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग चार वार्ड, आउटडोर में डॉक्टर्स के लिए 7 रूम, डायलिसिस मशीनों के लिए हॉल जहां 12 डायलिसिस मशीने लंगाई गई हैं। इसके साथ ही मरीजों के लिए प्राइवेट रूम, डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के रहने के लिए क्वार्टर बनाए गए हैं। इसके साथ ही यहां फायर सेल्फी सिस्टम विकसित किया जा रहा है
मरीजों को रियायती दर पर मिलेगा उपचार
पाली सेवा मंडल के प्रमोद जैथलिया ने बताया कि पौने 7 बीघा भूमि पर हॉस्पिटल का निर्माण हुआ है।। जन सहयोग से 20 करोड़ रुपए इसके निर्माण पर खर्च किए गए हैं। इस हॉस्पिटल में मरीज रियायती दर पर आंखों, दांतों का इलाज करवाने के साथ ही ऑपरेशन करवा सकेंगे। ज़रुरतमंद मरीजों के ऑपरेशन फ्री में किए जाएंगे।