PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली-पुलिस थाना सोजतसिटी की हनीट्रैप के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही, हनीट्रैप के दर्ज प्रकरण में 01 महिला सहित 03 पुरूष अभियुक्त गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि जिला पाली में विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर पाली के निर्देशन व देरावर सिहं सोढा वृताधिकारी वृत सोजत सोजत के सुपरविजन व कपूराराम नि.पू. के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सोजतसिटी पर दर्ज प्रकरण में एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर नग्न विडियो बनाकर उसको वायरल करने व बलात्कार के मुकदमें फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के मामले के प्रकरण में 01 महिला व 03 पुरुष अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाः- दिनांक 03.10.2023 को प्रार्थी विष्णू पुत्र अमरलाल जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी नेनावतों का बेरा मोतीनाडा हाल नवगज पीर दरगाह कच्ची बस्ती सोजतसिटी तहसील सोजतसिटी जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट थाना हाजा पर इय आश्य की पेश की कि मैं दिनांक 21.09.2023 को दोपहर में मैं रामासनी बाला मजदुरी पर गया हुआ था, उस समय मेरे मोबाईल नम्बर 7300294198 पर मोबाईल नम्बर 9509900161 से फोन आया उसने मुझे कहा की कौन विष्णू बोल रहे हो तब मेने कहा की हॉ मैं विष्णू बोल रहा हूँ आप कौन बोल रहे हो तब उसने अपना नाम पूजा बताया, और उसने मुझसे मिलने के लिए बुलाया तब मेने उसे मेरे मोबाईल किससे लिये बाबत पुछा तो उसने बताया की तेरे नम्बर मुझे लेबर ने दिया है। मेने उसे पुछा की काम क्या है तो उसने कहा की मैं तुमसे मिलना चाहती हूं मिलने पर बताउंगी। तब मैने उसे कहा की मैं काम पर हू अभी नहीं आ सकता उसने मुझे तीन चार बार वॉटसएप कॉल किया। मैं शांम को काम से फी होकर घर आ रहा था, उस समय कृषि मण्डी के पास आकर मैने फोन किया तो पूजा ने मुझे कृषि मण्डी के पीछे अपने घर पर बुलाया तब मैं वहां गया तो वह लडकी मिली जिसे मैं पहले से नहीं जानता था। वह लडकी मुझे अपने घर में ले गई और घर का दरवाजा बन्द कर दिया। तब उसने कमरे के अन्दर जाकर किसी को फोन किया तभी मकान का दरवाजा बाहर से किसी ने खटखटाया तो उसने आकर दरवाजा खोला तो बाहर तीन लडके और एक लडकी थे जो घर के अन्दर आये और मुझे पकडकर मेरे दो-तीन थप्पड मारे और मेरे कपडे उतारकर मुझे नंगा कर मेरे फोटो खंचे व विडियो बनाया व मुझे मकान में बन्धक बनाकर रखा और विडियो वायरल करने व बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर मेरे से 05 लाख रूपयो की मांग की। इसके बाद इन लोगों ने पुछा की तुम विनोद को जानने का पूछा तो मैने कहा की मेरे मौसी का लडका है उसको मैं जानता हूँ। तब उनमें से एक लडका बाहर गया और विनोद से बात कर वापस आया और मेरे से विनोद की बात करवाई। उसके बाद विनोद रात में करीब 11.00 बजे वहा मकान परं आया और उनसे बात की और मुझे कहा की 03 लाख रूपये देने पड़ेंगे नहीं तो यह तेरा जो नग्न विडियो बनाया है उसे वायरल कर देंगे और तुझे बलात्कार के मुकदमा में फंसा देंगे। मगर मेरे पास इतने ज्यादा रूपये नही होने से मेने मना कर दिया। उसके बाद परमेश्वर नाम के लड़के ने कहा की लास्ट 01 लाख रूपये दे दे मामला खत्म करवा देता हूं। मगर मेरे पास एक लाख रूपये भी नहीं थे। तो उन्होने मेरे दो तीन थपड़ और मारे तब विनोद ने कहा की 80 हजार रूपये दे देना यह लोग खतरनाक है तुझे जान से मार देंगे। मैं डर गया और 80 हजार रूपये देना डर के मारे तय किया। तब वह लोग मुझे घर से बाहर निकालकर मेरे मकान के पास लेकर गये और मुझे घर से रूपये लाने का कहा तब मैं घर से 40,000/- रूपये लाकर उनको दिये तथा मेरे खाता से फोन पे नम्बर 8824753218 पर परमेश्वर नाम के लडके के खाता में 10,000/- रूपये डाले। बाकी के 30000 रूपये दिनांक 22.09.2023 को सतु भाई लुहार से उधार लेकर विनोद को लाकर दिये। दिनांक 23. 09.2023 को विनोद के फोन से परमेश्वर ने मेरे से बात की और कहा की अभी 6000/- रूपये और देगा तब तुम्हारा नग्न विडियो डिलीट करेंगे। उक्त सभी पूजा, परमेश्वर व उसके साथीयों द्वारा मुझे झूठे जाल में फंसाकर मेरे नग्न विडियो बनाकर ब्लेकमेल कर विडियो वायरल करने व बलात्कार के झूठे मुकदमें से फंसाने की धमकी देकर मेरे साथ धोखाधडी कर 80,000/- रूपये हडप लिये है तथा और रूपयो की मांग कर मुझे धमकीयां दी जा रही है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 360/2023 धारा 342,384,389,355/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया जाकर प्रकरण हाजा में 01 महिला सहित 03 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों का विवरण :-
1. सोनिया उर्फ सोनू पति विक्रमनाथ पुत्री प्रकाशनाथ उम्र 22 साल निवासी सीरवीयों का बास सोजतसिटी पुलिस थाना सोजतसिटी जिला पाली राजस्थान,
2. विनोद उर्फ पिन्टु पिता रूपाराम उम्र 23 साल निवासी मोतीनाडा सोजतसिटी पुलिस थाना सोजतसिटी जिला पाली राजस्थान,
3. महेन्द्र पुत्र भुराराम उम्र 28 साल निवासी नृसिंहपुरा सोजतसिटी पुलिस थाना सोजतसिटी जिला पाली राजस्थान,
4. ओमाराम पुत्र गंगाराम उम्र 24 साल निवासी नृसिंहपुरा सोजतसिटी पुलिस थाना सोजतसिटी जिला पाली राजस्थान,
गठित टीम
01. किशनाराम उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
02. महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली. (विशेष भूमिका)
3. दिनेशसिंह कानि. 363 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
04. रमेश कानि. 1617 पुलिसथाना सोजत सिटी जिला पाली,
5 मादूराम कानि. 630 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
06. सीमा कानि. 368 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
07. सुनील कुमार कानि. 379 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
वीडियो