PALI SIROHI ONLINE
पाली-सोजत पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह की एक और सदस्य भावना को भी शनिवार को पाली के पुराना हाउसिंग बोर्ड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। यहां वह लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। भावना मूलरूप से धामली गांव की भावना ने पति को छोड़ रखा है। कुछ समय पहले ही प्रेमी को भी छोड़ दिया था।
पाली में रहने के दौरान उसकी मुलाकात आऊवा निवासी हनी ट्रैप गिरोह की दूसरी आरोपी सोनिया उर्फ सोनू के साथ हुई, जो पाली में टैगोर नगर में किराए के मकान में रहती थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई तो दोनों ने ही गिरोह बना लिया। इस काम के लिए सोजत व पाली में मकान किराए पर लिए। जहां वे सोशल मीडिया पर अपने फोटो भेज कर फोन कर युवकों को अपने झांसे में लेकर कमरे में बुलाती थीं।अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर गिरोह रुपए वसूलता था।
सोजत में मकान निर्माण ठेकेदार को कमरे में बुलाकर अश्लील वीडियो-फोटो बनाने में सोनिया के साथ भावना भी शामिल थी। इधर, इस मामले में गिरफ्तार सोनिया, सोजत निवासी दलाल विनोद बंजारा, महेंद्र सांसी व ओमाराम शनिवार को जेल भेज दिया। इस मामले में सोजत निवासी दलाल परमेश्वर नाथ की पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि बार-बार ब्लैकमेलिंग से परेशान सोजत का ठेकेदार पुलिस के पास पहुंचा तब गिरोह का खुलासा हुआ। सोजत थाने के उप निरीक्षक किशनाराम विश्नोई ने बताया कि युवतियों व दलाल के मोबाइल डाटा से अन्य पीड़ितों के पता लगाया जा रहा है। इनसे और भी मामलों का खुलासा हो सकता है