PALI SIROHI ONLINE
पाली | जिले में वर्ष 2026 के लिए कलेक्टर की तरफ दो स्थानीय अवकाश रहोगे। 11 मार्च को शीतला सप्तमी व 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी का अवकाश रहेगा। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। जिले की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के आधार पर कलेक्टर को अवकाश तय करने का अधिकार होता है। पाली | 2025-26 के लिए रिवाइज्ड या बिलेटेड रिटर्न भरने का बुधवार आखिरी दिन है। इसके बाद आप रिटर्न में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
देश में 70 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स ऐसे हैं जिनका रिटर्न प्रोसेस नहीं हुआ है। इनमें बड़ी संख्या उन लोगों की है जिनका रिफंड फंसा हुआ है। रायपुर मारवाड़ | आचार्य श्री महाश्रमण का बुधवार को झूठा गांव आएंगे। महावीर इंटरनेशनल रायपुर के अध्यक्ष एवं श्री जैन महासंघ के कमलेश बोहरा के अनुसार आचार्यश्री महाश्रमण अपनी धवल सेना सहित बुधवार की सुबह चंडावल से विहार कर 11 बजे झूठा गांव पधारेंगे।
सुमेरपुर | पंचायत समिति सुमेरपुर व जिला परिषद के वार्डों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन व पुनर्निर्धारण को लेकर प्रारूप प्रकाशन जारी किया है। इस संबंध में कलेक्टर पाली की ओर से नोटिस प्रकाशित कर जनसाधारण से आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। 6 जनवरी तक आपत्तियां दे सकते हैं।

