PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर रविवार सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। अजमेर से पालनपुर जा रही एक कार अचानक सड़क पर दौड़कर आए मवेशी से टकरा गई। गनीमत रही कि टक्कर के दौरान कार के एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे कार में सवार दंपती और उनके दो वर्षीय बच्चे की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा फोरलेन हाईवे पर नागाबेरी के पास हुआ। कार अजमेर से पालनपुर घरेलू कार्य के लिए जा रही थी। उसमें दंपती के साथ उनका दो साल का बेटा भी मौजूद था। अचानक मवेशी के सड़क पर आ जाने से कार उससे टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, एयरबैग के खुल जाने से कार में बैठे किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और स्थिति का जायजा लिया।
मवेशियों की वजह से सड़क हादसों की बढ़ती समस्या
इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा किया है कि खुले में घूम रहे मवेशी सड़कों पर कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। घटना के दौरान किसी की जान नहीं जाने से राहत की सांस ली गई, लेकिन सड़क पर मवेशियों की मौजूदगी को लेकर लोगों में चिंता का माहौल है।