PALI SIROHI ONLINE
पाली-चोरी की वारदात पर पाली पुलिस की त्वरीत कार्यवाही पुलिस थाना सदर की कार्यवाही पुलिस थाना सदर के हेमावास गांव में सोने व चांदी के जेवरात चुराने वाला अज्ञात मुलजिम को किया गिरफतार आदर्श सिधू आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि ग्राम हेमवास से दिनांक 01.01.2026 को प्रार्थी कालुराम पुत्र दुर्गाराम जाति प्रजापत निवासी हेमावास ने एक लिखीत रिपोर्ट पेश कि की मेरे रसवासी मकान से अज्ञात मुलजिम द्वारा 15 ग्राम सोने के जेवरात व 500 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुऐ जयसिह तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, अमरसिह रत्नू आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण व कपूराराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर पाली की टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुये उक्त वारदात करने वाला अभियुक्त प्रमोद पुत्र मदनलाल जाति प्रजापत उम्र 32 साल निवासी हेमावास पाली को गिरफ्तार को प्रकरण संख्या 07/2026 धारा 305 (A) 331 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर मुलजिम से गहनता से तकनीकि व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है जिससे घघटना में माल की बरामदगी एवम अन्य चोरियों व नकबजनी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार सुदा मुलजिम का विवरण:
प्रमोद पुत्र मदनलाल उम्र 32 साल निवासी हेमावास पाली पुलिस थाना सदर पाली।
कार्यवाही टीमः-
1. श्रवणसिह सउनि पुलिस थाना सदर
2. लक्ष्मणसिह कानि 46 पुलिस थाना सदर
3. पुखराज कानि 1620 पुलिस थाना सदर
4. सुरेश कानि 272 पुलिस थाना सदर
5. मादाराम कानि 1333 पुलिस थाना सदर
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त” एवं ऑपरेशन प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिहवन, खरीद व वेचाण, इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गयें व्हाट्स अप्प 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटॠरग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी

