PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में संविदा पर लगे कम्प्यूटर ऑपरेटर और हैल्पर इन दिनों परेशान है। पिछले 3 महीने से इन्हें सैलरी नहीं मिली है। कर्मचारियों का कहना है कि बिना सैलरी वे दीपावली का त्योहार कैसे मना पाएंगे।
दरअसल, जिले के बांगड़ हॉस्पिटल में संविदा पर करीब 100 कम्प्यूटर ऑपरेशन और हैल्पर कार्यरत है। हैल्पर को प्रतिमाह 6 हजार और कम्प्यूटर ऑपरेटर को 7400 रुपए सैलरी दी जाती है। करीब 100 से ज्यादा हैल्पर-कम्प्यूटर ऑपरेटर हॉस्पिटल में लगे हुए है। जो ऑनलाइन पर्ची काटने से लेकर भामाशाह कक्ष सहित अन्य कामों में लगे हुए है। इन्हें अगस्त माह से सैलरी का भुगतान नहीं किया गया।
कम्प्यूटर ऑपरेटर दिलखुश का कहना है कि उन्हें अगस्त माह से सैलरी नहीं मिल रही है। कई बार उन्होंने इसको लेकर अधिकारियों से आग्रह किया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। अब दीपावली का त्योहार है। सैलरी नहीं मिलने पर दीपावली पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि हम काम समय पर और नियमित कर रहे है।
अधीक्षक बोले, दो-तीन दिन में करेंगे सैलरी का भुगतान मामले में बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरके विश्नोई ने बताया कि बकाया सैलरी देने का काम प्रोसेस में है। अगले दो-तीन दिन में सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर और हैल्पर को सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा।