PALI SIROHI ONLINE
पाली | जिलेभर में बारिश का दौर जारी है। रायपुर-सोजत-मारवाड़ क्षेत्र में ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश का दौर जारी है। पाली शहर में शनिवार का दिन सूखा निकाला। देसूरी में करीब 1 इंच बारिश हुई। हेमावास बांध में 25.40 फीट गेज पहुंच गया। जवाई बांध में भी पानी का गेज 40.75 फीट पहुंच गया है। जिसमें 3169.25 एमसीएफटी पानी की आवक हो चुकी है।।’
शनिवार को दो बांध ओवरफ्लो हो गए। सिरियारी बांध शुक्रवार शाम 5 बजे छलकने लगा। सरपंच दक्षिता कंवर सहित ग्रामीणों ने चुनरी ओढ़ाकर नदी की पूजा की। देसूरी क्षेत्र में सुबह 11.30 बजे हरिओम सागर बांध ओवरफ्लो हो गया। सोजत में शुक्रवार शाम को 4 बजे तेज बारिश आधे घंटे तक चली। राजपोल गेट के पास मोटरसाइकिल बह गई। सोजत रोड में शाम को 15 मिनट की तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। आनंदपुर कालू लू में में लूणी नदी 30 वर्षों के बाद इतनी उफान पर है। पीसांगन क्षेत्र का एनीकट टूटने से लूणी नदी उफान पर है। मेड़ता-जैतारण मार्ग पर लाम्बिया-जसनगर के बीच रपट पर पानी चलने से बैरिकेडिंग कर दी गई है।