PALI SIROHI ONLINE
पाली | शिक्षा विभाग द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। 17 दिसंबर से यह परीक्षाएं शुरू होगी और 27 दिसंबर तक चलेंगी। आमतौर पर परीक्षाएं 24 दिसंबर को समाप्त हो जाती है और 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू होते है। लेकिन इस बार सर्दी के तेवर के हिसाब से शीतकालीन अवकाश करने को लेकर शिक्षामंत्री कई बार बयान दे चुके हैं। ऐसे में इस समय सारणी को भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं से पहले 12 दिसंबर से विद्यालय स्तर की परीक्षाएं व प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह कि इस बार पेपर छपवाने के बाद ही जिला स्तर पर सीधे भेजे जाएंगे। इसके बाद प्रश्न पत्रों के पैकेट्स का वितरण सीधे ही ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। परीक्षा से 3 दिन पहले ही यह पेपर जिला स्तर पर आएंगे। किसी भी निजी स्कूल में पेपर नहीं रखे जाएंगे।