PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को दोपहर महाराष्ट्र के रत्ना गिरी के महाराज रामगिरी द्वारा इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने के विरोध में जिला मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद हकीम व मसाजिद आइमा के सदर मौलाना मुश्ताक अहमद कादरी के नेतृत्व में पाली शहर के आइमा तंजीम के सदस्यों व मुस्लिम समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं मुस्लिम समाज के लोगो व नगरपरिषद पार्षदों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर पाली व पुलिस अधीक्षक पाली को एक ज्ञापन दिया व जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को एक एफ आई आर रत्नागिरी के महाराज रामगिरी के खिलाफ पेश मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की
जिला मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शक़ील अहमद नागौरी ने बताया की जिला मुस्लिम समाज सदर मोहम्मद हकीम व मसाजिद आइमा के सदर के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग कादरिया चौक में इकट्ठे हुए जहां से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ रामगिरी महाराज द्वारा प्रयोग किए गए अपशब्दों की कड़ी निंदा करते हुए मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने वाले रामगिरी महाराज के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा एक मोन जुलूस हाथों में तख्तियां लेकर निकाला गया जो अहिंसा सर्कल होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचा
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगो ने नेतत्व करते हुए इस प्रकार की घटनाओं पर आक्रोश जताया और कड़ी निंदा करते हुए वक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से महाराज रामगिरी के खिलाफ देश मे साम्प्रदयिक सद्भावना खराब करने व किसी भी धर्म के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर किसी धर्म के अनुनायियों की भावनाओं को आहत करने व देश मे भाईचारे के प्रयासों को खत्म करने इस प्रकार की बयानबाजी करके माहौल खराब करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई ।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई , सेकेट्री रफ़ीक गोरी , मसाजिद आइमा तंजीम के सदर मौलाना मुश्ताक अहमद कादरी , मौलाना दानिश कफील ,मौलाना ख़लील अहमद , मौलाना अब्दुल सत्तार कादरी , मौलाना इंसाफ अली ,
मुजफ्फर हुसैन फिदाई , मस्जिद मोमिनांन मौलाना शाहिद आलम , मौलाना मोहम्मद इकबाल , मस्जिद मौलाना जुनैद आलम , यूसफ़ साहब , ,हाफिज मोहम्मद इस्माइल , मौलाना अंसार अहमद फैजानी , मौलाना इदरीस रजा मौलाना मोहम्मद बशीर , मुजम्मिल हुसैन , कौशर रजा , मौलाना इस्माइल साहब , मोबिन अली , मौलाना मुबारक हुसैन मौलाना मोहम्मद इल्यास , मुस्लिम युवा फाउंडेशन अध्य्क्ष मेहराज अली चूडिगर, सलीम मिस्कीन, रजा अली, हसन भाटी, शक़ील अहमद नागोरी, आमीन अली रंगरेज़, असगर कुरेशी, नगरपरिषद पार्षद बाबू भाई गोरी, तालिब अली , शहजाद शेख, आसिफ भाटी, इंसाफ मोयल, चोटिला सदर अमजद अली रंगरेज ने जिला कलेक्टर पाली को एक ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की जिससे देश मे अमन चैन भाईचारे की भावना बनी रहे
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं नोशाद खान , कमरुद्दीन पठान , यासीन लोहार, जावेद जिलानी , गुलाम मुस्तफा, फारूक रंगीला , मकसूद अली, यूसफ़ मोयल ,अकरम अजमेरी , शेर मोहम्मद कुरेशी, रमजान सामरिया, समीर गोरी इत्यादि लोगो ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया ।