PALI SIROHI ONLINE
सोजत- क्षेत्र में विभिन्न हादसो में पांच जनों के चोटे आने से घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए सोजत अस्पताल लाया गया। जानकारी अनुसार चांवडिया निवासी सलीम मोहम्मद, जरीना, उल्फत अपनी बाइक खड़ी कर सडक़ किनारे खड़े थे। इतने में एक अन्य बाइक चालक ने टक्कर मारी। वहीं रमेश मेघवाल मुसालिया व सोनु सोजत की बाइक भिडंत होने से दोनों चोटिल हो गए।