PALI SIROHI ONLINE
पाली-सड़क पर बैठे दो पशुओं से तेज रफ्तार वैन टकराकर दो-तीन बार पलटी। वैन में तीन युवक सवार थे। हादसे के दौरान वैन में रखा पेचकस एक युवक के सीने के आर-पार हो गया। घटना पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना इलाके में खारड़ा बस स्टैंड के पास रविवार रात 9 बजे हुई।
मारवाड़ जंक्शन SHO सरोज बैरवा ने बताया- पाली के बड़ा गुड़ा (बगड़ी नगर) से तीन युवक कमलेश नायक (27) पुत्र श्रवण, राहुल और अर्जुन वैन से बजरंग बाड़ी (पाली) जा रहे थे। इस दौरान खारड़ा बस स्टैंड के पास रोड पर बैठे पशु इन्हें दिखाई नहीं दिए और तेज रफ्तार से वैन पशुओं से टकरा गई। वैन दो-तीन बार पलटी। तीनों युवक घायल हो गए। कमलेश के सीने में वैन में रखा पेचकस आर-पार धंस गया। बाकी दोनों युवक भी घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल ले गए। कमलेश को देर रात पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे में वैन क्षतिग्रस्त हो गई और चपेट में आए दोनों पशु मर गए। क्षतिग्रस्त वैन सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया।
बर्ड-डे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे
घायल कमलेश नायक ने बताया- कल में अपने कजिन भाइयों राहुल और अर्जुन के साथ बजरंग बाड़ी जा रहा था। राहुल के फुफेरे भाई रोहित की बर्थ-डे पार्टी थी। हादसे में पेंचकस आर-पार हो गया।
कमलेश बड़ा गुड़ा में खेती करता है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी।
डॉक्टर बोले- दिल के पास हुआ छेद
बांगड़ हॉस्पिटल के डॉ सौरभ गौड ने बताया- युवक को देखने पर लगा कि जैसे गोली आर-पार हुई हो। गनीमत रही कि नुकीली वस्तु ने दिल को डैमेज नहीं किया। वरना युवक की जान जा सकती थी।