PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रॉग साइड से आ रहे एक लोडिंग टेम्पो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक का सिर फट गया। इलाज के लिए उसे तुरंत हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
पाली शहर के मंडिया रोड भैरू बाग (विकास नगर) निवासी 25 साल का श्यामलाल पुत्र शंकरलाल बुधवार देर शाम को मंडिया रोड से गुजर रहा था। इस दौरान हरिओम होटल के पास उसकी बाइक को रॉग साइड से आ रहे लोडिंग टेम्पो चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई। जिससे सिर फट गया। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे जोधपुर रेफर किया गया।
