PALI SIROHI ONLINE
पाली- चोरी गुटकों के साथ चोरी के तीन आरोपी रेलवे सुरक्षा बल की गिरफ्त में। टीम ने सांसी बस्ती में मीटिंग बुलाकर समझाइश भी की रेलवे संपत्ति जब्त करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर के निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ टीम के साथ कॉलोनी के पार्षद तेजाराम व अजयराम की मौजूदगी में सांसी बस्ती पहुंचे। टीम ने वहां रहने वाले स्थानीय निवासियों से रेलवे की संपत्ति को चोरी नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि रेलवे उनकी स्वयं की संपत्ति है। उसे नुकसान ना पहुंचाएं और अपराधियों को पनाह ना दें।
कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने घटना की निंदा करते हुए जांच में सहयोग का आश्वासन दिया। इससे रेलवे सुरक्षा बल ने टीम के साथ तीनों आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ सकी।
पाली रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बदली जा रही पटरियों के काम के दौरान पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन व बोमादड़ा के बीच पटरियों के नीचे लगने वाले लोहे के गुटकों को आसपास के कुछ लोगों ने चोरी कर लिया। इसकी कीमत 95 हजार रुपए बताई जा रही है। इंजीनियरिंग विभाग के ओमप्रकाश ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचित किया कि 139 नग लोहे के सीएसटी 9 पार्ट चोरी हुए हैं। जोधपुर के निरीक्षण लक्ष्मण गौड़ टीम के साथ पाली पहुंचे। उन्होंने सांसी बस्ती के नजदीक रेलवे फाटक नंबर 30 के पास से गायब लोहे के गुटकों की जांच की। साथ ही अज्ञात के खिलाफ रेलवे संपत्ति चोरी, स्पेशल रिपोर्ट, प्रकरण दर्ज किया। मामले को डिटेक्ट करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल टीम ने अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने सांसी बस्ती निवासी राकेश 32 साल पुत्र रामनिवास और देव कुमार 26 वर्ष पुत्र विजय उमर को पकड़ा।
पूछताछ करने पर दोनों ने अपने एक और सहयोगी किशन 22 वर्ष पुत्र मोहनलाल के साथ मिलकर तीनों द्वारा शराब के नशे में ऑटो में लोहा भरकर चोरी कर सामान को सांसी बस्ती में छिपाने की बात कबूली। टीम ने दोनों आरोपियों की बताए अनुसार सांसी बस्ती पहुंची और रेल संपत्ति बरामद की।
मामला स्पेशल रिपोर्ट का होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर के असिस्टेंट कमांडेंट सीपी मिर्धा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोनों आरोपियों को जोधपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। इसके बाद तीसरे आरोपी कृष्ण सांसी 22 वर्ष पुत्र मोहनलाल को सांसी बस्ती से गिरफ्तार किया। टीम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ के साथ पाली उपनिरीक्षक प्रभारी राकेश कुमार, लूणी प्रभारी उप निरीक्षक लिखमाराम, पाली सहायक उप निरीक्षक रामलाल, पाली हेड कांस्टेबल भीमराज, कैलाश, बरकत खान, कांस्टेबल रामकिशोर, ललित कुमार, मोहित का सहयोग रहा।