PALI SIROHI ONLINE
पाली सफलता की कहानी, ग्रामीण समस्या समाधान शिविर बना विधवा परिवार के लिए राहत
पाली, 19 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर एक बार फिर आशा की किरण बनकर सामने आया। शुक्रवार को भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त गुदाएंदला के अधीन समस्त पटवार हल्कों के गांवों के ग्रामीणों की राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्ती से संबंधित समस्याओं का शिविर में ही प्रभावी रूप से निस्तारण किया गया।
पाली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुडा एंदला में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में ग्राम सापूनी निवासी विधवा वसन्ति बेन सेजू जाति मेघवाल के पति प्रताप पुत्र नेमाराम का देहांत दिनांक 19 सितम्बर 2022 को हो गया था। पति के देहांत के पश्चात अपने 6 पुत्रियों एवं 1 पुत्र के भरण-पोषण हेतु मजदूरी के लिए बाहर जाने के कारण लंबे समय से विरासत का नामांतरण दर्ज नहीं हो पाया, जिससे वह एवं उनका परिवार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं के लाभ से वंचित थे। ग्रामीण समस्या समाधान शिविर की जानकारी पटवारी सोडावास व भू.अ.नि. गुदाएंदला द्वारा दिये जाने पर शुक्रवार को दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मोके पर ही विरासत का नामान्तरकरण भरा जाकर फैसल करवाकर जमाबंदी एवं नामांतरण की कॉपी दी गई। जिमसे विधवा एवं उसका परिवार बहुत खुश हुआ।
नामांतरण पूर्ण होने से विधवा महिला एवं उसका परिवार अत्यंत प्रसन्न हुआ। परिवारजनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिविर के नोडल अधिकारी, उपखंड अधिकारी पाली, तहसीलदार पाली, एवं समस्त राजस्व स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

