PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-जिला परिषद पाली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बांसिया के ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र गोयल को निलंबित कर दिया। निलम्बन काल के दौरान इनका मुख्यालय जिला परिषद पाली रहेगा।
पंचायत समिति रायपुर की ग्राम पंचायत बांसिया के वीडीओ को राजकीय कार्य समय पर नहीं कर, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने व कर्तव्यों की अनदेखी करने के सेंट्रल फलस्वरुप राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील), नियम 1958 के नियम 13 में वर्णित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये राजस्थान पंचायती राज नियम पाली- 1996 के नियम 298 (1) के एमसी- अन्तर्गत प्रावधानों के तहत निलम्बित किया गया