PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
*गुरुवार को विभिन्न वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में निकाले जाएंगे जागरूकता वाहन रथ*
पाली, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पाली जिले की समस्त पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पाली जिले की सोजत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरायता, बागावास, धाकड़ी, धिनावास एवं खारियासोड़ा में विकास रथ निकाले जाएंगे।
इसी प्रकार पाली विधानसभा क्षेत्र के पुराना बस स्टेण्ड चौक, रजत विहार, सुन्दर नगर, इन्द्रा कॉलोनी तथा मिशन स्कूल के पास क्षेत्रों में जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन को योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के पावा, बसंत, धणा, खिमाड़ा एवं कोसलेलाव ग्रामों में,
मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के गुड़ा सूरसिंह, मलसाबावड़ी, फुलाद, चौकड़िया, भगोड़ा तथा
बाली विधानसभा क्षेत्र के सेवाड़ी, बीजापुर, सैणा, भाटून्द, कुण्डाल एवं गोरिया ग्रामों में भी जागरूकता वाहन रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। जागरूकता वाहन रथ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाकर अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को लाभान्वित करना है।
