PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के मोकम सिंह गांव के रहने वाले गोविंद देवासी पुत्र उदा राम देवासी की झोला छाप बंगाली चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से मौत हो गई मृतक ग्यारहवीं क्लास का बताया जा रहा है स्टूडेंट नाबालिग युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों समाज बंधुओ ने जोजावर पुलिस चौकी पर दिया धरना सिरियारी थाना क्षेत्र के केसर सिंह गुड़ा की घटना थाना प्रभारी गीता सिंह पहुंची जोजावर कर रही है समझाइस के प्रयास युवक की मौत के सदमे में दादी ने भी तोड़ा दम दादी पोते की मौत की वजह से समाज परिजनों में रोष बढ़ गया
सूत्रों के अनुसार नाबालिग गोविंद देवासी की रात को तबीयत खराब होने पर एक बंगाली चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई इसके बाद परिजन युवक को दूसरी अस्पताल लेकर गए लेकिन युवक की हालत चिंताजनक होने की वजह से उसे रेफर कर दिया परंतु रेफर के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया
परिजनों ने बंगाली चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दी है वह कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे दिया