PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक सरकारी स्कूल का ताला तोड़ कर चोर रसोई का सामान और बर्तन चुराकर ले गए। घटना को लेकर स्कूल प्रिंसिपल ने थाने में रिपोर्ट दी। जेतपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार अलवर हाल राउप्रावि उमकली (जेतपुर) के प्रधानाचार्य पाचाराम पुत्र प्रभुदयाल मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 26 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक स्कूल में दीपावली की छुट्टियां थी। ऐसे में स्कूल बंद था। इस दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने स्कूल परिसर में बनी रसोई का ताला तोड़ कर वहां रखे बर्तन आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रिंसिपिल की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है।
बता दें कि कई सरकारी स्कूलों से रसोई घर से गैस सिलेंडर, खाद्यान सामग्री सहित कम्प्यूटर, टेबल-कुर्सी तक चोर चोरी कर ले गए थे। शनिवार-रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है