PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक सरकारी स्कूल में किसी बात को लेकर प्रिंसिपल और टीजर में झगड़ा हो गया। मामला यहां तक बढ़ गया कि टीचर ने प्रिंसिपल से मारपीट कर ली। जिससे उनका सिर फट गया। घटना को लेकर प्रिंसिपल ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच जुटी हैं।
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पैणावा के प्रधानाध्यापक वीर सिंह मीना ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 26 सितंबर को उनकी स्कूल में कार्यरत टीचर बनवारी लाल उनके कार्यालय में आए और बिना किसी कारण के थप्पड़ मारा और लोहे के डंडे से मारा। इससे सिर पर गहरी चोट आई और सिर फट गया। सिर पर टांके लगाने पड़े।
रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी वे मुझ पर शारीरिक हमला कर चुके हैं। इस घटना के बाद से वे डर गए हैं और बनवारी लाल से उन्हें जान का खतरा है। वह भविष्य में भी इस प्रकार की हिंसक कार्रवाई कर सकते हैं। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।