PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
विभिन्न संस्थाओं द्वारा 4500 से अधिक गोवंश को रेडियम बेल्ट लगाये
पाली13सितम्बर /जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में आमजन को रात्रि के समय सड़कों पर विचरण कर रहे बेसहारा/निराश्रित गौवंशों से होने वाली जनहानि व दुर्घटनाओं को रोकने के लिये निर्देशानुसार पाली नगर एवं जिले में गौवंशों को गले में रेडियम बेल्ट लगाने के लिये कलक्टर कार्यालय मे शुक्रवार को सभी गौरक्षक संस्थाओं के साथ चर्चा कर उनको रेडियम बेल्ट देते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में बताया।
जिला कलक्टर मंत्री ने पाली जिले में विभिन्न संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग गौमाताओं की सुरक्षा के लिये लगाये जा रहे रेडियम बेल्ट सुरक्षा मिशन के बारे में बताया। कि अब तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा 4500 से अधिक रडियम बेल्ट लगाये जा चुके है। शुक्रवार को जीव रक्षा समिति बैंगलोर से निशुल्क प्राप्त 600 रेडियम बेल्टों कों नगर में गौमाता की सेवा में कार्यरत रोटरी क्लब पाली, सुरभी गौ सेवा संस्थान, गौपुत्र सेना, गौ रक्षा दल, गौ सेवार्थ मिशन टीम व कामधेनु सेना पाली को सौंपते हुए सभी निराश्रित बेसहारा गौमाताओं को पहनाने के लिये कहा। जिससे रात्रि के समय वाहनों से गौमाताओं की होने वाली दुर्घटनाओं में कमि लायी जा सके।
*जिला कलक्टर मंत्री ने वीडीयो के माघ्यम से की अपील*
जिला कलक्टर ने पाली ने विडियो के माध्यम से सभी पशुपालकों एवं नगरवासियों से अपील कि की गायों को पहनाये जाने वाले रेडियम बेल्टों को वो गले से बाहर ना निकाले क्योंकि यह रेडियम बेल्ट न केवल गौमाता की सुरक्षा के लिये तो आवश्यक है ही बल्कि इसके कारण किसी के परिवार का चिराग को होने वाली संभावित दुर्घटना से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बजरंग सिह व संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ मनोज पंवार ने भी पधारे सभी गौसेवकों को जन जन तक गौमाताओं की रक्षा के लिये चलाये जा रहे इस रेडियम बेल्ट मिशन को क्रियान्वित कराने की अपील की। संयुक्त निदेशक पशुपालन ने गौ रक्षक युवा फोर्स तखतगढ रा.प्र.श्रे.प.चि. तखतगढ के स्टाफ एवं श्री जैन श्वेताम्बर पांजरापोल गौशाला तखतगढ द्वारा लगाये गये रेडियम बेल्ट 190, श्रीमति आशा महेश हिंगड़ चेरीटेबल ट्रस्ट, घाणेराव , सनातन सेवा मण्डल देसूरी घाणेराव द्वारा 320, श्री फूलचंद फौजमल चेरीटेबल ट्रस्ट, सादड़ी एस.एस. कमांडो टीम फालना श्री प्रेमजी आर्य व पशु चिकित्सालय सादड़ी द्वारा 200, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया – जाडन500, श्री सुरभी गौ सेवा संस्थान एक हजार , रोटरी क्लब पाली कमांडो गौ सेवा संस्थान 1 हजार , जीव रक्षा समिति बैंगलोर , सुरभी गौ सेवा संस्थान, गौपुत्र सेना, गौ रक्षा दल, गौ सेवार्थ मिशन टीम व कामधेनु सेना पाली 600 बेल्ट लगाये गये। उन्होने बताया कि निराश्रित/बेसहारा गौवंशों को राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों एवं अन्य स्थानों से हटाकर गौशालाओं में भेजने की कार्यवाही व अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
वीडियो
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल