PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक गोदाम की खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुसे और वहां रखे करीब दो लाख रुपए कीमत के लाइट के तार चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टीपी नगर थानाप्रभारी अनिता रानी ने बताया कि डेंडों का बास निवासी मनीष सोनी पुत्र जौहरीलाल सोनी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी एक फैक्ट्री नया गांव कस्तूरबा नगर में है। जहां निर्माण का काम चल रहा है।
28 सितम्बर की रात को चोर कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे करीब डेढ़ से दो लाख रुपए कीमत के लाइट के तार चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट मामला दर्जकर जांच शुरू की।
पाली के टीपी नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रह चोरी-नकबजनी की वारदातों से लोग परेशान है। अधिकतर वारदातों में पुलिस के हाथ खाली है। कभी बाइक चोरी हो जाती है तो कभी बंद मकान का ताला तोड़ चोर रुपए-गहने चुराकर ले जाते है। लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस अधिकतर चोरी-नकबजनी की वारदातों को खोलने में नाकाम साबित हो रही है।