PALI SIORHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को एक कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। मौके पर एक के बाद एक 5 दमकलें लेकर दमकलकर्मी पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा कबाड़ का सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
पाली शहर के जालोरी दरवाजा जंगीवाड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र मूलाराम खटीक का कबाड़ का गोदाम सर्वोदय नगर में स्थित है। जहां सोमवार शाम करीब चार बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। जो देखते ही देखते तेज हो गई। सूचना पर रीको से 2 और नगर परिषद फायर बिग्रेड की तीन दमकलें लेकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी रामलाल ने बताया कि आग बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा। गोदाम मालिक ने बताया कि आग से उसे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ। आग बुझाने में दमलकर्मी पारस गहलोत, कमल किशोर, डिम्पल, राहुल, संदीप, धर्मेन्द्र, भवानी सिंह, रमेश जुटे रहे।