PALI SIROHI ONLINE
पाली-रामसेतु की गिलहरी एवं यूज एंड थ्रो फ्री कैम्पस के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व की गई कार्यवाही
पाली, 04 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री व नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज की निर्देशो की पालना मे पाली शहर मे जिला प्रशासन की अभिनव पहल रामसेतु की गिलहरी एवं यूज एंड थ्रो फ्री कैम्पस के तहत मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान शहर मे विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रो मे चाय की दुकानों पर पेपर कप, दुकानो पर प्लास्टिक की पॉलिथिन, विभिन्न स्ट्रीट वेन्डरों द्वारा उपयोग किये जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक की सामग्री इत्यादि जब्त करने की कार्यवाही की गई एवं जब्ती की कार्यवाही के साथ-साथ समझाईस करते हुए 55 प्रतिष्ठानो, दुकानदारों के चालान काट कर राशि 12 हजार 750 रूपये वसूल की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी कलीम अशरफ द्वारा बताया गया कि आयुक्त द्वारा आम नागरिको, व्यपारियों व स्ट्रीट वेन्डरो से इस संबंध में बार-बार समझाईस की गई है एवं इसके उपरान्त भी जिनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण शहर के नालों मे कचरा डालने से नाला अवरूद्व हो जाता है। जिला प्रशासन द्वारा सरकारी कार्यालयों को यूज एंड थ्रो फ्री कैम्पस बनाये जाने के लिए रामसेतु की गिलहरी अभियान चलाया जा रहा है। यूज एंड थ्रो का उपयोग भारतीय संस्कृति नहीं है इसलिए अपसंस्कृति के विरूद्व जिला प्रशासन पाली की पहल रामसेतु गिलहरी मे सहभागीता करें और ज्यादा संकल्प लिया जाने के लिए आमजन से अपील की है।
पाली शहर मे आक्रमक व हिंसक प्रवृति के श्वानों द्वारा महिलाओं, छोटे बच्चो, वृद्वजनो को काटने की घटनाऐं अत्याधिक बढने के कारण राज्य सरकार व उच्चतम न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशो के अनुसार उक्त प्रवृति के 05 श्वानो मंडिया रोड से पकड कर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा एन्टीरेबीज का टीका लगाया जाकर पुनः यथास्थान छोडा गया। निगम द्वारा प्राप्त शिकायतो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 222 श्वानो को शहर के विभिन्न स्थानो से पकडकर पशु चिकित्सालय के माध्यम से टीकाकरण कर पूनः यथास्थान पर छोडा गया है।
निगम द्वारा निर्देशो की पालना मे आगामी दिनो मे भी निरन्तर कार्यवाही की जायेगी। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आमजन से अपील की है कि अगर आपके आस-पास या मौहल्ले मे हिंसक व आक्रमक प्रवृति के श्वान विचर कर रहे है तो उनका चिन्हिकरण कर निगम को अवगत करवाकर सहयोग प्रदान करे जिससे शहर मे होने वाली डॉग बाइटिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके एवं आमजन सुरक्षित रहे।


