
PALI SIROHI ONLINE
पाली-ब्यावर जिले के जैतारण में मंत्री अविनाश गहलोत ने पुलिस अफसरों को खुले मंच से अवैध बजरी परिवहन पर ‘नरम रुख’ अपनाने की हिदायत दी है। डीएसपी, डिप्टी और सीआई की मौजूदगी में दिए गए इस बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। वही मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व में अपनी ही सरकार को पर्ची सरकार कहने का वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुआ था उसके बाद विधानसभा में दादी सब्द से भी काफी दिन बवाल चला अब एक मंत्री ही अवेध खनन करने वालो की पेनल्टी बचाने को लेकर पुलिस अधिकारियी की मौजूदगी में सार्वजनिक मंच से बोल रहे तो अब क्या कहे कानून के रखवाले मात्र कठपुतली है या नत मस्तक,!?
मंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा- मैंने पहले ही कह दिया था, बजरी ट्रैक्टर मत पकड़वाना। आप लोग थोड़ी हिम्मत रखना। उन्होंने मजदूरों की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि सवा लाख की रसीद मुश्किल से भरी जाती है।
इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए भाजपा सरकार पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही मुख्यमंत्री से सीधा सवाल पूछा कि क्या यह सब उनकी सहमति से हो रहा है और कहा कि इसका जवाब तो देना ही पड़ेगा।
अब समझिए पूरा विवाद, मंत्री के बयान की 2 अहम बातें…
- पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
जैतारण के फौजी चौराहे पर होलिका दहन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री अविनाश गहलोत ने डीएसपी की मौजूदगी में कहा- डिप्टी और सीआई भी बैठे हैं। मैंने बहुत पहले इन्हें कह दिया था कि ट्रैक्टर से जो बजरी का काम करते हैं, आप लोग थोड़ी हिम्मत रखना। इन लोगों का ट्रैक्टर मत पकड़वाना।
- मजदूरों की आर्थिक स्थिति का दिया हवाला
मंत्री ने कहा- सवा लाख रुपए की रसीद बहुत मुश्किल से भरी जाती है। एक ट्रैक्टर के पीछे इन्हें मुश्किल से 200 से 250 रुपए की मजदूरी मिलती है। 500 से 600 रुपए से ज्यादा इनकी कमाई एक दिन में नहीं होती है। जैतारण में कोई जाति, धर्म का हो, कोई भी काम करते हो, लेकिन आप लोग पूरी ईमानदारी से ऐसा काम करना, जिससे जैतारण का नाम खराब न हो।
बयान पर विपक्ष का पलटवार: नेता
प्रतिपक्ष ने CM से मांगा जवाब
मंत्री पर अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप:-नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री अविनाश गहलोत का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जूली ने लिखा कि जैतारण में होली दहन कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अधिकारियों के सामने खुले मंच से अवैध बजरी को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणित करता है कि प्रदेशभर में संगठित तरीके से भाजपा सरकार अवैध खनन की अनुमति दे रही है।
CM से मांगा जवाब, लगाए गंभीर आरोपः जूली ने आरोप लगाया कि जैतारण क्षेत्र में मंत्री ने पहले से ही अपने लोगों को अवैध बजरी की खुली छूट दे रखी है। जगह-जगह बजरी का अवैध स्टॉक कर डंपर ट्रेलर भरवाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल पूछा, “क्या आपको बजरी की इन अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी है या फिर यह काम आपकी सहमति से हो रहा है? जवाब तो देना पड़ेगा।


